इस दिन से शुरू होगी करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' की शूटिंग
सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (15:10 IST)
फिल्मेकर करण जौहर इन दिनों कई सारे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। वह इन दिनों फिल्म 'दोस्ताना 2' की शूटिंग में बिजी हैं, वहीं करण की फिल्म गुड न्यूज इस साल के अंत में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
वहीं करण जौहर ने अपनी अपकमिंग मल्टीस्टारर फिल्म को लेकर भी प्लानिंग पूरी कर ली है। खबरों के अनुसार करण अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म 'तख्त' की शूटिंग अगले साल फरवरी 2020 से शुरू करने जा रहे हैं।
फिल्म तख्त में करीना कपूर, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर जैसे स्टार्स नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के लिए करण जौहर ने 170 दिनों का शेड्यूल तय किया है।
वहीं इन दिनों तख्त की स्क्रीप्ट पर काम चल रहा है। मेकर्स फिल्म की स्टोरी में थोड़ा बहुत एडिट का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही तख्त के प्रोडक्शन की टीम स्टार्स की डेट और शेड्यूल के काम को लेकर भी जोरो शोरो से लगी हुई है।
खबर यह भी आ रही हैं कि तख्त के स्टार्स अपने सीन्स को अलग-अलग भी शूट कर सकते हैं, हालांकि रणवीर सिंह और करीना कपूर के कई सीन एक साथ है तो दोनों को एक साथ शूट करना पड़ सकता है।