बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मिली धमकी देने के मामले में पुलिस जांच कर रही है। इस दौरान एक और बड़ा खुलासा हुआ है। इन्वेस्टिगेशन के दौरान सिद्धू मुसेवाला और मकोका केस में पकड़े गए आरोपी सौरव कांबले उर्फ महाकाल ने पूछताछ में बताया कि बिश्नोई गैंग के निशाने पर सिर्फ सलमान खान ही नहीं बल्कि, इंडस्ट्री के जानेमाने निर्देशक और निर्माता करण जौहर भी थे।
खबरों के अनुसार सलमान खान धमकी केस में पुणे पुलिस की पूछताछ के दौरान महाकाल ने ये खुलासा किया है। महाकाल के दिए गए गए बयान के मुताबिक, बिश्नोई गैंग की बॉलीवुड को लेकर तैयार की गई हिटलिस्ट में सलमान खान के अलावा करण जौहर का नाम भी है।