बता दें कि किला कोर्ट से आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज हो गई है। आर्यन और अन्य आरोपियों को आर्थर रोड़ जेल में रखा गया है। बताया जा रहा है कि आर्यन के वकील अब सेशंन कोर्ट में उनकी जमानत की याचिका दाखिल करेंगे। शनिवार और रविवार को कोर्ट की छुट्टी रहेगी इस वजह से अब मामले की सुनवाई सोमवार को ही होगी। ऐसे में सोमवार तक आर्यन को जेल में ही रहना होगा।
एनसीबी की टीम ने घंटों पूछताछ के बाद आर्यन खान और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आर्यन और अन्य को एक बार फिर 24 घंटे के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था। अगले दिन वापस आर्यन को कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद उनकी हिरासत 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी। इसके बाद सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।