करणवीर बोहरा पर महिला ने लगाया पैसे नहीं चुकाने का आरोप, पुलिस कर रही है जांच

बुधवार, 15 जून 2022 (12:14 IST)
नागिन, बिग बॉस और लॉक अप जैसे टीवी शो में नजर आ चुके करणवीर बोहरा पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि करण ने उससे पैसे उधार लिए थे, लेकिन चुकाए नहीं। पैसे मांगने पर उसे धमकाया। मामला पुलिस तक जा पहुंचा है और पुलिस तहकीकात कर रही है। 
एएनआई के ट्वीट के मुताबिक करणवीर बोहरा ने 2.5 प्रतिशत ब्याज पर 40 वर्षीय महिला से 1.99 करोड़ रुपये लिए थे। जब बात पैसे लौटाने की आई तो करणवीर ने 1 करोड़ रुपये लौटा दिए, लेकिन बची रकम लौटाने में आनाकानी करने लगे। 


 
जब महिला ने अपने बचे हुए पैसे मांगे तो करणवीर और उनकी पत्नी तजिंदर सिद्धू ने बात करना बंद कर दी और शूट करने की धमकी भी दे डाली। मुंबई स्थित ओशिवारा पुलिस स्टेशन पर शिकायत की गई है जो मामले की जांच कर रही है। 
 
गौरतलब है कि करणवीर आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। उन्होंने अपनी परेशानियों का जिक्र 'लॉक अप' में भी किया था। उन्होंने कहा था कि परिवार नहीं होता तो वे खुद की जान ले लेते। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी