नागिन, बिग बॉस और लॉक अप जैसे टीवी शो में नजर आ चुके करणवीर बोहरा पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि करण ने उससे पैसे उधार लिए थे, लेकिन चुकाए नहीं। पैसे मांगने पर उसे धमकाया। मामला पुलिस तक जा पहुंचा है और पुलिस तहकीकात कर रही है।
एएनआई के ट्वीट के मुताबिक करणवीर बोहरा ने 2.5 प्रतिशत ब्याज पर 40 वर्षीय महिला से 1.99 करोड़ रुपये लिए थे। जब बात पैसे लौटाने की आई तो करणवीर ने 1 करोड़ रुपये लौटा दिए, लेकिन बची रकम लौटाने में आनाकानी करने लगे।