अब कहा जा रहा है कि अपने दूसरे बच्चे के दुनिया में आने का इंतजार कर रहे सैफ अली खान और करीना कपूर भी कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों के हवाले से पता चला है कि करीना और सैफ अपने दूसरे बच्चे को मीडिया और फोटोग्राफर्स की नजरों से अभी दूर रखना चाहेंगे।
विराट और अनुष्का से पहले शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी बच्ची की तस्वीरें खींचने से मना किया था। जब शिल्पा ने खुद चाहा तभी उनकी बच्ची की तस्वीरें सामने आई हैं। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एक प्रोड्यूसर ने कहा है कि विराट कोहली आज की तारीख में किसी बॉलीवुड सुपरस्टार से ज्यादा बड़े स्टार हैं और वह एक नया ट्रेंड चलाते हैं तो निश्चित तौर पर बॉलीवुड भी उसे फॉलो करेगा।