करीना बॉलीवुड की हॉट मॉम्स में से एक हैं। उनकी बॉडी, फिगर, अदाएं अब भी लाजवाब हैं। फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के बाद एक बार फिर फैंस ने उनका यह गॉर्जियस अवतार देखा। हाल ही में मिस इंडिया 2018 के फिनाले में उन्होंने शानदार डांस परफॉर्मेंस दी। खूबसुरत दिखने के साथ ही उनकी डांस स्टेप्स भी दर्शकों को दीवाना बना रही थी।
एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018 में करीना ने बेहतरीन परफॉर्म किया। उनके लुक्स शानदार थे। करीना ने प्लेन ब्लैक जींस, ब्लैक एंड गोल्डन स्ट्रीपलेस टॉप और कलरफुल जैकेट पहना था और इसमें उनका फंकी लेकिन हॉट अवतार सामने आ रहा था। उन्होंने अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से 'तारीफां' गाने पर परफॉर्मेंस दी। इसमें उनकी अदाएं देखने लायक थीं।