आमिर खान के लिए करीना कपूर ने छोड़ दी थी शाहरुख की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस'

शनिवार, 8 अगस्त 2020 (17:12 IST)
करीना कपूर बॉलीवुड की चर्चित एक्‍ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं। उन्‍होंने कई सुपरहिट फिल्‍में दी हैं। लेकिन क्‍या आपको पता है कि वह रोहित शेट्टी की फिल्‍म 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' में नजर आने वाली थीं। लेकिन इस फिल्‍म की जगह अभिनेत्री ने दूसरी फिल्‍म को चुना था।

 
इसके बाद 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण मुख्‍य भूमिका में नजर आए। करीना कपूर को जब शाहरुख खान की फिल्‍म ऑफर हुई थी उस समय वह आमिर खान की फिल्‍म तलाश में व्यस्त थीं।

ALSO READ: अभिषेक बच्चन ने भी दी कोरोना को मात, कोविड-19 रिपोर्ट आई निगेटिव
 
करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि रोहित शेट्टी उन्हें 'चेन्नई एक्सप्रेस' में लेना चाहते थे। लेकिन उस समय वह आमिर खान के साथ तलाश की शूटिंग कर रही थीं। ऐसे में उन्‍होंने इस फिल्‍म में काम करने से इंकार कर दिया।
 
करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे करण जौहर की पीरियड ड्रामा 'तख्त' में दिखेंगी। फिल्म में वह रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर और अनिल कपूर के साथ नज़र आएंगी। इसके अलावा वह आमिर खान के साथ फिल्‍म 'लाल सिंह चड्ढा' में भी दिखाई देंगी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी