बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से पूरे देश में रोष का माहौल है। दिवंगत एक्टर को इंसाफ दिलाने की लड़ाई में उनका पूरा परिवार मैदान में उतर चुका है। जिसके बाद ये मामला अब सीबीआई के हवाले कर दिया गया है। वहीं सुशांत की गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सीबीआई और ईडी जांच के घेरे में हैं।
इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मुद्दे पर एक फिल्म बन रही है। जिसे फिल्मकार शेखर गुप्ता बना रहे हैं। इस फिल्म का ऐलान सुशांत सिंह राजपूत के निधन के कुछ दिनों बाद किया गया था। फिल्म का नाम 'सुसाइड या मर्डर' है। इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती का किरदार निभानेवाली एक्ट्रेस का नाम सामने आ गया है।
इसके साथ ही श्वेता का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज करते हुए मेकर्स ने कैप्शन दिया है, 'एक महिला, कई चेहरे, खूबसूरत लेकिन चालाक भी, मीठी लेकिन क्रूर भी, पेश करते हैं श्वेता पाराशर 'द ट्रबलमेकर' के तौर पर।'