रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना कपूर को फिल्म हिंदी मीडियम 2 की स्क्रिप्ट पसंद आई थी, लेकिन उनकी निर्माताओं के साथ फीस के कारण बात नहीं बन पायी है। जिसकी वजह से उन्होंने इसे साइन करने से इंकार कर दिया है। करीना कपूर ने फिल्म के लिए 8 करोड़ रुपए की मांग की थी लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर्स को यह मंजूर नहीं था। फिल्म के निर्माता करीना कपूर खान को 5 करोड़ रुपए देने के लिए तैयार थे लेकिन इतनी फीस में काम करने के लिए करीना ने साफ इंकार कर दिया।
करीना कपूर इन दिनों करण जौहर के बैनर में बन रही गुड न्यूज में व्यस्त हैं। इसके बाद वो करण जौहर की ही तख्त को शुरू करेंगी। तख्त एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे कलाकार हैं।