करीना कपूर ने शेयर की सालों पुरानी तस्वीर; रणधीर, बबीता और आरडी बर्मन के साथ नजर आए ऋषि कपूर
गुरुवार, 7 मई 2020 (14:49 IST)
एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक सालों पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, बबीता और आरडी बर्मन के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा- ‘Irreplaceable’ यानी अपूरणीय।
इस तस्वीर में बबीता ने आरडी बर्मन का हाथ पकड़ा हुआ है और उनके एक तरफ रणधीर हैं तो दूसरी तरफ ऋषि। ऋषि के चेहरे पर उनकी मोहक मुस्कान है।
ल्यूकेमिया के कारण चाचा ऋषि कपूर के निधन के बाद से ही करीना ऋषि कपूर की कुछ पुरानी तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने ऋषि कपूर और अपने ससुर मंसूर अली खान पटौदी की एक तस्वीर शेयर किया था और लिखा था- ‘दो टाइगर’।
30 अप्रैल को ऋषि कपूर के निधन की खबर मिलते ही करीना कपूर पति सैफ अली खान के साथ अस्पताल पहुंच गई थीं। उसके कुछ दिन बाद करीना अपनी चाची और पूरे परिवार को संत्वना देने के लिए उनके घर भी पहुंचीं थीं।