'पति पत्नी और वो' का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा दूसरा वीकेंड?

सोमवार, 16 दिसंबर 2019 (12:58 IST)
कार्तिक आर्यन, भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म 'पति पत्नी और वो' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह में अच्छा प्रदर्शन किया था।

 
दूसरे वीकेंड पर भी फिल्म को अच्छे दर्शक मिले। फिल्म ने मर्दानी 2 और जुमांजी जैसी नई फिल्मों का डट कर मुकाबला किया और बढ़िया कलेक्शन एकत्रित किए। 

ALSO READ: जाह्नवी कपूर करेंगी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू, आएंगी इस सुपरस्टार संग नजर!
 
दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने शुक्रवार 3.05 करोड़ रुपये, शनिवार 4.88 करोड़ रुपये और रविवार को 5.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने 13.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
फिल्म दस दिनों में अब तक 69.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर हिट हो चुकी है। दूसरे सप्ताह के खत्म होने तक फिल्म का कलेक्शन 75 करोड़ के पार निकल जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी