कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, बैकबेंच पर बैठने से लेकर मेरे दीक्षांत समारोह के लिए मंच पर खड़े होने तक, यह बहुत शानदार सफर रहा है डी.वाई. पाटिल यूनिवर्सिटी, आपने मुझे यादें, सपने दिए और अब, आखिरकार, मेरी डिग्री। शुक्रिया, विजय पाटिल सर, मेरे बेस्ट टीचर... ऐसा लगता है जैसे घर आ गया हूं।