फिल्म 'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के सबसे हिट एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं। कार्तिक की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हो रहा है। जहां कार्तिक के पास कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है, वहीं कई ब्रांड्स भी उन्होंने करोड़ों की डील ऑफर कर रहे हैं।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन को हाल ही में एक ऑफर मिला था, जोकि पान-मसाला ब्रांड का था। इस डील के लिए कार्तिक को 9 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे। मोटी रकम को ना कहना आसान नहीं होता है, लेकिन कार्तिक यूथ आइकॉन के रूप में अपनी जिम्मोदारी को लेकर सचेत हैं।
बता दे कि शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे कई स्टार्स पान मसाला का एड करने पर ट्रोल हो चुके हैं। बीते दिनों अमिताभ बच्चन भी एक पान मसाला विज्ञापन में नजर आए थे। हालांकि फैंस का गुस्सा देखते हुए बाद में उन्होंने यह डील कैंसिल कर दी थी।
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। कार्तिक जल्द ही शहजादा, कैप्टन इंडिया, फ्रेडी और सत्यप्रेम की कथा में नजर आने वाले हैं।