'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे कार्तिक आर्यन, गंगा आरती में हुए शामिल

बुधवार, 25 मई 2022 (11:05 IST)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। फिल्म को ‍मिल रही अपार सफलता से कार्तिक बेहद खुश है। वहीं अब कार्तिक ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान का आर्शीवाद लिया।

 
इस दौरान कार्तिक के सशथ भूषण कुमार भी नजर आए। काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद कार्तिक आर्यन दशाश्वमेथ घाट पर आरती में भी शामिल हुए। कार्तिक ने अपनी बनारस यात्रा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। 
 
तस्वीरों में कार्तिक कार्यन कभी गंगा घाट पर मुस्कुराते तो कभी सेल्फी लेते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ब्लेस्ड।'
 
बता दें कि अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव जैसे कई सितारें नजर आ रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी