बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ 16 जुलाई को अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। कैटरीना कैफ को फिल्म इंडस्ट्री में आए लगभग 17 साल हो चुके हैं और इस दौरान उन्होंने शाहरुख, सलमान और आमिर खान सहित लगभग सभी बड़े स्टार्स संग काम किया है।
16 जुलाई 1983 को हांगकांग में जन्मी कैटरीना कैफ का असली नाम कैटरीना टरकॉटा है। खबरों की माने को कैटरीना के नाम बदलने की पीछे फिल्म 'बूम' की प्रोड्यूसर आएशा श्रॉफ का हाथ है। कैटरीना टरकॉटा भारतीय आसानी से नहीं बोल सकते थे, इसलिए आएशा द्वारा ऐसा किया गया, हालांकि पहले कैफ की जगह कैटरीना काजी नाम करने का प्रस्ताव भी था, लेकिन अंत में बात कैटरीना कैफ पर ही जाकर बनी।
कैटरीना ने 14 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की। कैटरीना मॉडलिंग करने के मकसद से मुंबई आई थीं, लेकिन इस दौरान उनकी मुलाकात कैजाद गुस्ताद से हुई। उन्होंने कैटरीना को अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया और कैटरीना ने हां कर दिया। जिसके बाद कैटरीना ने उनकी फिल्म 'बूम' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।
अमिताभ बच्चन जैसी कास्ट होने के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इसके बाद कटरीना को फिल्मों के ऑफर तो नहीं आए लेकिन उन्हें टीवी एड और मॉडलिंग के कई प्रोजेक्ट मिले। वहीं फिल्म सरकार, मैंने प्यार क्यों किया और हमको दीवाना कर गए से कैटरीना को बॉलीवुड में अच्छी पहचान मिलते चली गई।