राजकुमार राव ने फिल्म का हिस्सा बनने पर कहा, जब मैंने HIT को देखा, तो तुरंत हां कर दी। ये एक आकर्षक कहानी है, जो आज के माहौल में रेलिवेंट है। बतौर एक्टर मैं हमेशा ऐसे कैरेक्टर्स की तलाश में रहता हूं, जिन तक मैं अभी पहुंच नहीं सका हूं। HIT मुझे ऐसा करने का मौका देती है।
निर्देशक शैलेश कोलानु ने इस बारे में कहा, HIT के लिए मैं ऐसे एक्टर को कास्ट करना चाहता था जो उस कैरेक्टर में डार्कनेस लाए और दर्शकों का दिल जीत सके। मुझे लगा कि राजकुमार राव उस तरह का काम कर सकते हैं। मैं राजकुमार के काम को तब से फॉलो कर रहा हूं जब से मैंने 'शैतान' देखी है। वह बेहतरीन एक्टर हैं। उनके साथ काम करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।