बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना की बिगड़ी तबीयत, कराया कोरोना टेस्ट

गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (10:44 IST)
'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना को कोरोना वायरस का टेस्ट करवाना पड़ा है। एक्ट्रेस की मैनेजर ने पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है। दरअसल पिछले दो दिनों से हिमांशी बीमार चल रही हैं। जिसके बाद उन्होंने कोविड टेस्ट कराया।
 
हिमांशी की मैनेजर ने ट्वीट में कहा है, 'पिछले 2 दिनों से हिमांशी की तबीयत खराब है। कोविड-19 का टेस्ट करवाया है, रिपोर्ट्स आने का इंतजार है, जिसे आप सबके साथ शेयर भी करूंगी। फिलहाल हमारी फैमिली और फ्रेंड्स को मैसेज करना इस वक्त बंद करें। सभी सुरक्षित रहिए... थैंक यू।' 
 
इस ट्वीट को शेयर करते हुए हिमांशी ने लिखा- 'रिपोर्ट शेयर करेंगे।' हिमांशी के इस ट्वीट के बाद लोग उन्हें अपनी सेहत का ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं। फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लगे। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों हिमांशी खुराना बेहद बिजी हैं। उनके म्यूजिक वीडियो बैक टू बैक रिलीज हो रहे हैं। हाल ही में आसिम रियाज और हिमांशी का गाना 'खयाल रख्या कर' रिलीज़ हुआ, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी