कैटरीना कैफ ने बहन इजाबेल संग शेयर की खूबसूरत सेल्फी, सोशल मीडिया पर वायरल

रविवार, 5 अप्रैल 2020 (14:00 IST)
लॉकडाउन के चलते आम से लेकर खास तक सभी अपनी सुरक्षा के लिए घरों में बंद हैं। कैटरीना कैफ भी कोरोना लॉकडाउन के चलते घर में हैं। वह परिवार संग क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। वह घर पर वह बर्तन साफ करने से लेकर झाड़ू लगाने तक का काम संभाल रही हैं। इससे जुड़े कई वीडियो भी वह फैंस के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रही हैं।

 
हाल ही में कैटरीना कैफ ने अपनी बहन इजाबेल कैफ के साथ के बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। उन्होंने बहन संग एक सेल्फी पोस्ट की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
 
इस सेल्फी के साथ कैटरीना ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी सैटरडे... या फिर जिसे अब हम सिर्फ एक 'दिन' कहते हैं।' फैंस दोनों बहनों की इस खूबसूरत सेल्फी पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। 
 
कटरीना की इस तस्वीर पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं। आलिया भट्ट ने लिखा 'सो प्रिटी' तो वहीं रितिक रोशन ने लिखा- 'खूबसूरत'। वहीं इस तस्वीर पर खुद इजाबेल ने कैटरीना के कैप्शन की तारीफ की है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी