साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस शर्मिला मांडरे एक सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हो गई हैं। शर्मिला के साथ कार में उनके दोस्त लोकेश वसंत भी थे। बताया जा रहा है कि हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।
अभी शर्मिला और उनके दोस्त की हालत गंभीर बताई जा रही है और इसी वजह से पुलिस भी दोनों का बयान दर्ज नहीं कर पाई है। बता दें, शर्मिला मांडरे साउथ की बड़ी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने कई फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया है। वो 'बिग बॉस कन्नड' में भी बतौर कंटेस्टेंट देखी गई थीं।