कैटरीना और इसाबेल कैफ का 'स्वैग वाला लुक', तस्वीर वायरल

बुधवार, 3 नवंबर 2021 (14:20 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली है। कैटरीना इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। इसी बीच कैटरीना कैफ अपनी बहन इसाबेल कैफ संग एक तस्वीर शेयर की है।

 
इस तस्वीर में कैटरीना अपनी बहन के साथ घर के टेरेस पर पोज देती नजर आ रही हैं। दोनों काफी स्टाइलिश लग रही हैं। तस्वीर में कैटरीना नीयन ग्रीन टॉप और जींस में काफी गॉर्जियस दिख रही हैं, वहीं उनकी बहन इसाबेल ब्लू क्रॉप टॉप और व्हाइट पैंट में नजर आ रही हैं। दोनों ने अपनी-अपनी आंखों पर चश्मा लगाकर साइड पोज देती दिख रही हैं। 

 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा, 'साइड वाला स्वैग। सूर्यवंशी का इंतजार है। 5 नवंबर को।' कैटरीना की इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं।
 
बता दें कि फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कैटरीना और अक्षय कुमार के अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह भी दिखेंगे। कैटरीना कैफ फिल्म 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ भी नजर आने वाली हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी