ईटाइम्स संग बात करते हुए असित मोदी ने कहा, जब भी तारक मेहता शो को लेकर कोई न्यूज सामने आती है तो वो बहुत ज्यादा ही वायरल हो जाती है। लेकिन सच कहूं तो, मैं इसकी ज्यादा परवाह नहीं करता। अगर मैं हर अफवाह पर जवाब देना शुरू कर दूंगा, तो ये कभी बंद नहीं होंगी।
असित ने कहा, हाल ही में जेठालाल (दिलीप जोशी) अपनी निजी व्यस्तताओं के कारण कुछ समय के लिए शो में नजर नहीं आए। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उन्होंने शो छोड़ दिया है। कहानी का हमेशा एक ही किरदार के इर्द-गिर्द घूमना संभव नहीं होता। लोग कुछ भी मान लेना शुरू कर देते हैं, लेकिन मैं कहानी पर फोकस करता हूं और इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देता।
इससे पहले हिंदुस्तान टाइम्स संग बात करते हुए असित मोदी ने कहा था, तारक मेहता का उल्टा चश्मा हमेशा से एक पॉजिटिव और फैमिली शो रहा है। सब लोग हमारी टीम का पार्ट हैं। कुछ उनके पर्सनल रीजन थे तो उस टाइम नहीं थे। तो ऐसी कोई बात नहीं है।