कैटरीना कैफ की शादी को 1 महीना पूरा, पति विक्की कौशल संग तस्वीर शेयर करके कही यह बात
रविवार, 9 जनवरी 2022 (14:10 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी को आज 1 महीना पूरा हो गया है। इस खास मौके को एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ सेलिब्रेट किया है।
कैटरीना कैफ ने अपने पति विक्की कौशल संग एक रोमांटिक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में कैट विक्की को गले लगाती नजर आ रही हैं।
तस्वीर में कैटरीना ब्लैक टॉप पहने नजर आ रही हैं। वहीं विक्की कौशल ने ब्लू जम्पर पहना है। ये एक सेल्फी है जिसे विक्की ने खींचा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी वन मंन माय लव।'
बता दें कि विक्की कौशल इन दिनों इंदौर में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बीते दिन कैटरीना इस खास दिन को पति के साथ सेलिब्रेट करने के लिए इंदौर पहुंची हैं।