तस्वीर में गिफ्ट के बॉक्स में शादी के लड्डू के साथ फूल और हाथ से लिखा एक नोट दिख रहा है। कंगना ने बताया कि ये देसी घी के लड्डू हैं। एक्ट्रेस ने लिखा, 'विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की तरफ से बहुत टेस्टी देसी घी के लड्डू, धन्यवाद और बहुत बहुत बधाई।'
बता दें कि विक्की और कैटरीना की शादी से पहले पर कंगना ने दोनों का नाम लिए बिना एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, 'बड़े होते हुए हमने कई कहानियां सुनी हैं, जिनमें अमीर पुरुष काफी छोटी लड़कियों से शादी करते थे। महिलाओं का अपने पति से ज्यादा सफल होना बड़ी दिक्कत के तौर पर देखा जाता था। छोटे लड़के से शादी करना तो भूल ही जाइए, एक खास उम्र के बाद महिलाओं के लिए शादी करना असंभव हो जाता था।
उन्होंने लिखा था, देखकर अच्छा लगता है कि अमीर और सक्सेसफुल महिलाएं, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की लीडिंग लेडीज इन सेक्सिट नॉर्म्स को तोड़ रही हैं। ऐसे महिला और पुरुष तारीफ के काबिल हैं, जो जेंडर रुढ़िवादिता को फिर से परिभाषित कर रहे हैं।