मिड डे मिल बनाकर 1500 रुपए महीना कमाने वाली बबीता ताड़े बनीं कौन बनेगा करोड़पति 11 की दूसरी करोड़पति
अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में कभी भी किस्मत बदल सकती है, और ऐसा ही कुछ बबीता ताड़े के साथ हुआ है। वह केबीसी सीजन 11 की दूसरी करोड़पति बन गई हैं।
प्रोमो के मुताबिक, बबीता ताड़े महाराष्ट्र के अमरावती की रहने वाली हैं। वह बच्चों के लिए मिड डे मील में खिचड़ी बनाने का काम करती हैं। जिसके लिए उन्हें महीने के महज 1500 रुपए मिलते हैं।
सरकारी स्कूल में मिड-डे मील बनाने वाली बबीता ताड़े ने बताया कि वह 450 बच्चों के लिए स्कूल में खिचड़ी बनाती हैं। उन्हें बच्चों के लिए खिचड़ी बनाना बहुत पसंद है। बच्चे उन्हें बबीता काकू कहकर पुकारते हैं।
अमिताभ बच्चन ने शो में बबीता को बहुत ही प्यारा सा नाम 'खिचड़ी काकू' भी दिया। बबीता ताड़े हॉट सीट पर पहुंचकर कमाल का खेल खेलीं, और उन्होंने बहुत ही समझदारी के साथ सवालों के जवाब दिए।
इस प्रोमो के अंत में अमिताभ उत्साह के साथ '1 करोड़' चिल्लाते दिखते हैं जिसके बाद बबीता के चेहरे पर जीत की खुशी दिखाई देती है। ये एपिसोड 18-19 सितंबर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।