बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन का आगाज हो चुका है। केबीसी इस बार एक अलग अंदाज में पेश किया गया है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस बीच, केबीसी 12 के दूसरे कंटेस्टेंट सोनू कुमार गुप्ता ने 12 लाख, 50 हजार रुपए जीतकर शो से क्विट कर लिया।
सोनू कुमार गुप्ता ने 13वें सवाल पर तब क्विट किया, जब उन्हें इसका जवाब मालूम था। ये सवाल सोनू से 25 लाख रुपए के लिए पूछा गया था। सोनू को इस सवाल का जवाब पता था, लेकिन वह इस पर श्योर नहीं थे। अगर उनका जवाब गलत हो जाता तो वह 3 लाख 20 हजार रुपये पर आ जाते।
सवाल- पी सुभाष चंद्र बोस नाम के एक राजनेता किस राज्य के उप मुख्यमंत्री बनें?
इस सवाल के साथ चार ऑप्शन दिए गए-
सोनू कुमार गुप्ता के बारे में बात दें कि वह मूल रूप से यूपी के बलिया के हैं, लेकिन वह छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहते हैं। पेशे से सोनू एक सर्विस टेक्नीशियन हैं। शो में सोनू ने बताया कि उन्हें पानी की मशीन ठीक करने का काम बहुत पसंद है। ये सुनते ही अमिताभ बच्चन ने उन्हें 'जल पुरुष' नाम दिया।