जी हां, महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर छोटे परदे पर 'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट के रुप में नज़र आने वाले हैं। इसके लिए उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं। अमिताभ बच्चन के इस शो का हाल ही में प्रोमो रिलीज़ हुआ है और इस बार यह काफी मज़ेदार तरीके से दिखाया गया है।
शो के प्रोमो में एक नहीं बल्कि दो अमिताभ बच्चन हैं। एक बिग बी रैप कर लोगों को शो के बारे में बता रहे हैं, वहीं दूसरे बिग बी हैरानी जता रहे हैं। रैप में अमिताभ शो की जानकारी कुछ मज़ेदार सवालों के साथ दे रहे हैं। इसमें अमिताभ ने सबसे पहली लाइन बोली है 'पुछो तो जाने भैया'। इसके बाद अमिताभ एक के बाद एक सवाल कर रहे हैं। आप भी देखिए शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीज़न 10 का पहला प्रोमो।