श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर अपनी पहली फिल्म 'धड़क' के लिए तैयारी में लगी हैं। वे करण जौहर की इस फिल्म में ईशान खट्टर के साथ नज़र आएंगी। वोग मैगजीन के साथ अपने पहले इंटरव्यु में उन्होंने कई बातें की। इसमें जाह्नवी का अलग ही अवतार देखने को मिला। सिर्फ लुक्स ही नहीं, उन्होंने कई बातें भी ऐसी की जिसमें एक अलग ही जाह्नवी नज़र आ रही थीं।
जाह्नवी ने बताया कि मैं हमेशा उनके साथ छोटी बच्ची जैसी रह सकती थी। जब मैं उठती थी तो मैं सबसे पहले उनके लिए पुछती थी। कभी-कभी मुझे लगता था कि वे ही मुझे सुलाएं और वे मुझे खाना भी खिलाती थीं। मैं शादी में नहीं जा सकी क्योंकि मैं शूट पर थी। इसलिए मुझे लगता था कि मां जल्दी ही दुबई से आए और मुझे सुलाए। उस रात जब वे पैक़िंग कर रही थी तब भी मैं यही चाहती थी। मां जब आईं तब तक मैं आधी सो चुकी थी। लेकिन उनका मेरे सिर पर हाथ फेरना अब भी फील कर सकती हूं।