दरअसल, निक्की और अभिनव कविता को बोलते हैं कि धक्का मारना ठीक नहीं है, तुम बुरी नजर आओगी। इस पर कविता कहती हैं बुरी तो मैं लग ही रही हूं। ये मुझे गेम नहीं खेलने देते, झुंड बनाकर बैठते हैं। पीछे से आवाजें निकालते हैं। गालियां देते हैं। ये चीज टीवी पर नहीं दिखाई जाएगी।
कविता कहती हैं, दिखाया ये जाएगा कि खाने को लेकर हुई बहस और कविता ने ऐसे झगड़ा कर दिया। मैं बुरी दिखूंगी। मुझे अब दिन पर दिन बुरा नहीं दिखना है। मैं अब टॉर्चर क्यों सहूं। क्या ये फेयर है। मुझे कोई मौका मिलता है कि मैं अपना पक्ष रखूं। सलमान सर के सामने रखती हूं तो वो इंटरेस्टेड नहीं दिखते। वो एजाज को बोलते हैं कि अरे आप बहुत अच्छे जा रहे हैं। बहुत सही दिख रहे हैं।