'केजीएफ चैप्टर 2' में अधीरा का रोल निभाने के लिए संजय दत्त को मिली इतनी फीस
सोमवार, 28 मार्च 2022 (17:40 IST)
साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। हाल ही में 'केजीएफ चैप्टर 2' का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फिल्म के ट्रेलर में संजय दत्त काफी खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म में वह विलेन अधीरा का रोल निभा रहे हैं। संजय दत्त के क्रूर और खतरनाक लुक ने फैंस का दिल जीत लिया है। वहीं इस किरदार को निभाने के लिए संजय दत्त को तगड़ी फीस भी मिली है।
खबरों के अनुसार संजय दत्त को फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए फीस मिली है। वहीं रवीना टंडन को 2 करोड़ रुपए बतौर फीस दिए गए है। रवीना फिल्म में भारत की प्रधानमंत्री रमिका सेन की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
केजीएफ चैप्टर 2 के स्टार यश की फीस की बात करें तो उन्हें 25 करोड़ रुपए मिले हैं। फिल्म की एक्ट्रेस श्रीनिधि को बतौर फीस 3-4 करोड़ रुपए मिले हैं।
प्रशांत नील लिखित और निर्देशित और होमबेल फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित पीरियड एक्शन फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 इस साल 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। केजीएफ चैप्टर 2 को उत्तर भारत के बाजारों में रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स पेश करेंगे।