KGF 2 box office collection: केजीएफ 2 वीकडेज़ पर भी कर रही है जोरदार कलेक्शन, 250 करोड़ के पार निकलने की तैयारी

बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (13:22 IST)
KGF 2 box office collection केजीएफ 2 वीकेंड पर जोरदार बिज़नेस करने के बाद वीकडेज़ में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म वीकडेज़ में भी इतना कलेक्शन कर रही है जितना कई फिल्में वीकेंड के दौरान भी नहीं कर पाती। आज यह मूवी 250 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी। 
केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने गुरुवार 53.95 करोड़ रुपये, शुक्रवार 46.79 करोड़ रुपये, शनिवार 42.90 करोड़ रुपये, रविवार 50.35 करोड़ रुपये, सोमवार 25.57 करोड़ रुपये और मंगलवार को 19.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 6 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 238.70 करोड़ रुपये हो गया है। 
 
केजीएफ 2 उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक धमाका कर रही है और यश स्टारर इस फिल्म के लोग दीवाने हुए जा रहे हैं। फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार नए रिकॉर्ड्स यह फिल्म बना रही है। 
उम्मीद की जा रही है कि यह मूवी दंगल से आगे निकल जाएगी। वीकेंड पर अच्छी एडवांस बुकिंग हुई है और कलेक्शन शुक्रवार से बढ़ने शुरू हो जाएंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी