डिनो जेम्स को ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए की प्राइम मनी मिली है। साथ ही एक चमचमाती गाड़ी मारुती स्विफ्ट भी उन्हें गिफ्ट मिली है। फिनाले में ऐश्वर्या शर्मा, डिनो जेम्स, अर्जित तनेजा, रश्मीत कौर और शिव ठाकरे ट्रॉफी के लिए मुकाबला कर रहे थे।
ट्रॉफी जीतने के बाद डिनो ने कहा, ट्रॉफी जीतने की बहुत ज्यादा खुशी है। मैं खुद को लकी मान रहा हूं। खतरों के खिलाड़ी बहुत बड़ा शो है, बड़ा ब्रांड है। यकीन मानिए, मैं तो सिर्फ शो में पार्टिसिपेंट करने गया था, मुझे लगा कि केवल 10-12 दिन टिकूंगा, केप टाउन में घूमूंगा फिर निकल जाऊंगा। लेकिन शो के आखिरी तक पहुंचा, टाइटल जीता, इससे बड़ी खुशी कुछ नहीं।
क्या था फिनाले का टास्क
फिनाले टास्क बेहद ही मुश्किल था। इसमे कंटेस्टेंट को हवा में पानी के ऊपर झूलते कंटेनर पर चढ़ना था और बम अपने साथ कैरी करना था। इसके बाद हेलीकॉप्टर पर लटक रहे जाल पर छलांग लगानी थी और उड़ते हेलीकॉप्टर पर लटकर नेट पर बंधी चाबी निकालनी थी। चाबी निकालने के बाद पानी में छलांग लगाकर बोट में चढ़ना था और बोट से दूसरा बम लेकर पहुंचना था एक दूसरे कैंटर के पास जिसके बाद टैंकर पर चढ़ना।