वीडियो में खुशी पैपराजी को पोज देती नजर आ रही है। एक्ट्रेस का यह सुपर बोल्ड लुक देख फैंस की आंखें फटी रह गई है। वहीं खुशी के वीडियो के कैप्शन में लिखा, Love me or Hate me But u cant surely ignore me !!!
बता दें कि खुशी मुखर्जी साउथ की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने तमिल और तेलुगु की कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह स्प्टलट्सविला 10, लव स्कूल और बालवीर रिटर्न जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं।