बादशाह के खिलाफ इमानुएल मसीह नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि गाने में 'चर्च' और 'बाइबल' जैसे पवित्र शब्दों का इस्तेमाल आपत्तिजनक तरीके से किया गया है, जो ईसाई धर्म का अपमान है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी के प्रतिनिधि इमानुएल मसीह की शिकायत के बाद रैपर बादशाह के खिलाफ किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि 'वेलवेट फ्लो' गाने को बादशाह ने गाया है और उन्होंने इसके बोल भी लिखे हैं। गाने का म्यूजिक हितेन ने तैयार किया है। गाने के वीडियो में बादशाह को यात्रा करते, एयरपोर्ट पर और जिम में कसरत करते हुए दिखाया गया है।