कियारा आडवाणी की अचानक बिगड़ी तबीयत, एक्ट्रेस की टीम ने दी हेल्थ अपडेट

WD Entertainment Desk

शनिवार, 4 जनवरी 2025 (15:07 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह साउथ स्टार राम चरण के साथ नजर आने वाली हैं। कियारा इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई। 
 
बताया जा रहा है कि कियारा आडवाणी की तबीयत अचानक खराब हो गई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वजह से कियारा मुंबई में गेम चेंजर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल नहीं हो पाईं। 
 
वहीं अब कियारा आडवाणी की टीम ने उनकी हेल्थ के बारे में बताया है। खबरों के अनुसार एक्ट्रेस की टीम ने कहा, कियारा को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा, एक्ट्रेस को थकान के कारण आराम करने की सलाह दी गई है, क्योंकि वह लगातार काम कर रही है। 
 
फिल्म 'गेम चेंजर' की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है। फिल्म की कहानी राजनीति के ऊपर है। 'गेम चेंजर' में राम चरण डबल रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी