शाहिद कपूर की फिल्म देवा का नया पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर

WD Entertainment Desk

शनिवार, 4 जनवरी 2025 (12:45 IST)
जी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स की एक्शन-थ्रिलर 'देवा' को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ती ही जा रही है। पहले पोस्टर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद, मेकर्स ने शाहिद कपूर के लुक का नया मोशन पोस्टर रिलीज़ किया है, जो और भी धमाल मचाने का वादा करता है।
 
नए मोशन पोस्टर में शाहिद कपूर का एकदम रफ और हटके लुक दिखाया गया है। वो गन पकड़े हुए दमदार डांस पोज़ में नजर आ रहे हैं। उनकी एनर्जी और स्टाइल देखकर लग रहा है कि देवा साल की सबसे बड़ी और पहली एक्शन फिल्म बनने वाली है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए मेकर्स एक बड़े फैन इवेंट की तैयारी कर रहे हैं, जो रविवार, 5 जनवरी 2025 को मुंबई के कार्टर रोड एम्फीथिएटर में होगा। इस इवेंट में देवा का मच अवेटेड टीज़र लॉन्च किया जाएगा। फैंस के लिए ये एक यादगार अनुभव होने वाला है, जहां देवा पूरे स्टाइल के साथ लाइमलाइट चुराने वाला है।
 
मशहूर मलयालम फिल्ममेकर रोशन एंड्रूज के डायरेक्शन में बनी और ज़ी स्टूडियोज़ व रॉय कपूर फिल्म्स के प्रोडक्शन में तैयार देवा 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। धमाकेदार एक्शन और जबरदस्त थ्रिल से भरपूर ये फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी