Aditi Rao Hydari first husband: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि अदिति ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एक्टर सिद्धार्थ संग मंदिर में गुपचुप शादी रचा ली है। हालांकि बाद में अदिति ने खुद एक पोस्ट शेयर करके बताया कि उन्होंने सिद्धार्थ संग सगाई की है।
जानिए कौन हैं सत्यदीप मिश्रा
सत्यदीप मिश्रा एक एक्टर हैं। हालांकि उन्हें फिल्मों से खास पहचान नहीं मिल पाई। सत्यदीप को ओटीटी प्लेटफॉर्म से पहचान मिली। एक्टर बनने से पहले सत्यजीत ने भारतीय राजस्व सेवा में भी नौकरी की। इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक कॉरपोरेट की दुनिया में वकील के रूप में भी काम किया।
सत्यदीप ने एक्टिंग करियर की शुरुआत विज्ञापन से की थी। उन्होंने चिल्लर पार्टी और नो वन किल्ड जेसिका जैसी फिल्मों में काम किया है। वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इललीगल सीजन वन, थिंकिस्तान, जहानाबाद-लव एंड वार, मसाबा मसाबा जैसे शो में काम कर चुके हैं।