क्या सैफ अली खान ने 800 करोड़ रुपये में दोबारा खरीदा था पटौदी पैलेस? छोटे नवाब ने बताया सच

गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (15:54 IST)
बीते काफी समय से चर्चा है कि सैफ अली खान ने अपने पैतिृक घर पटौदी पैलेस को एक होटल चेन से वापस खरीद लिया है, जिसके लिए उन्हें 800 करोड़ रुपये चुकाने पड़े। सैफ ने अब इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए इन्हें भ्रामक करार दिया है। ‘आदिपुरुष’ एक्टर का कहना है कि पैलेस कभी बिका ही नहीं था।

सैफ हाल ही में अपने पैलेस में कुछ दिन गुजारकर मुंबई लौटे हैं। उन्होंने एक अखबार से बातचीत में इन खबरों को भ्रामक बताया। सैफ ने कहा कि यह जायदाद बेशकीमती है। इसकी कीमत लगाना असम्भव है, क्योंकि इससे भावनाएं जुड़ी हुई हैं। मेरे दादा-दादी और पिता यहां दफन हैं। इससे एक सुरक्षा और विश्वास का एहसास जुड़ा है। यह जमीन कई सदी पुरानी है, लेकिन पैलेस करीब 100 साल पहले मेरे दादा ने मेरी दादी के लिए बनवाया था। वो यहां पर शासन करते थे, लेकिन उसके बाद उपाधियों का दौर खत्म हो गया। समय बदल गया, इसलिए मेरे पिता ने इसे फ्रांसिस और अमन को लीज पर दिया था, जिन्होंने पैलेस में एक होटल चलाया और अच्छे से देखभाल की। वो मेरे लिए परिवार की तरह हैं। वहां मेरी मां का एक कॉटेज है और वो बड़े ही आराम से रहती हैं।

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Did you know that the Pataudi Palace used to be a Neemrana Hotel? Swipe right to see the inside of the Palace! . Source- GQ . #pataudipalace #nawabpataudi #pataudi #taimuralikhan #taimur #taimuralikhanptaudi #kareenakapoor #kareena #karishmakapoor #karishma #saifalikhan #india #theculturegully

A post shared by The Culture Gully (@theculturegully) on



सैफ ने आगे बताया कि पैलेस नीमराणा होटल्स को लीज पर दी गई थी, लेकिन पिता के निधन के बाद इसे वापस लेने की इच्छा हुई, इसलिए जब मौका मिला तो लीज को खत्म करके जो बाकी था, वो चुकाकर अपना घर वापस ले लिया। यह एक आर्थिक समझौता था। मुझे यह वापस खरीदना नहीं पड़ा, क्योंकि यह हमेशा मेरी मिल्कियत थी। फिलहाल पैलेस के कुछ हिस्से फिल्म शूटिंग के लिए दिए जाते हैं, ताकि इसका रख-रखाव किया जा सके।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी