गौरतलब है कि इस रोल के लिए अनुष्का शेट्टी, अनुष्का शर्मा, किआरा आडवाणी, कीर्ति सुरेश जैसी नायिकाओं के नाम पर विचार किया गया था, आखिरकार कृति ने बाजी मार ली।
कृति ने पकड़ी रफ्तार
कृति का करियर इन दिनों जोरदार तरीके से रफ्तार पकड़ रहा है। अक्षय कुमार के साथ 'बच्चन पांडे', राजकुमार राव के साथ 'हम दो हमारे दो', वरुण धवन के साथ 'भेडि़या' जैसी फिल्में वे कर रही हैं। इसके अलावा भी दो और फिल्में उन्होंने साइन कर रखी है।