Adipurush Controversy: फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। फिल्म के डायलॉग से लेकर किरदारों के लुक तक की जमकर आलोचना हो रही है। इस फिल्म में प्रभास राघव और कृति सेनन जानकी के किरदार में नजर आ रही हैं। वहीं अब फिल्म को लेकर चल रहे विवादों पर कृति सेनन की मां गीता का रिएक्शन सामने आया है।
कृति सेनन की मां ने अपने इंस्टाग्राम पर एक चौपाई शेयर की है और उसका हिंदी मीनिंग समझाया है। उन्होंने लिखा, 'जय श्री राम। जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत तिन तैसी।' इसका अर्थ है कि अच्छी सोच और दृष्टि से देखो तो सृष्टि सुंदर ही दिखाई देगी।
उन्होंने लिखा, भगवान राम ने ही हमें सिखाया है कि शबरी के बेर में उसका प्रेम देखो, ना कि ये कि वो जूठे थे। इंसान की गलतियों को नहीं, उसकी भावनाओं को समझो।
वहीं इससे पहले कृति सेनन ने भी आदिपुरुष पर चल रहे विवाद पर अपना रिएक्शन दिया था। कृति ने सोशल मीडिया अकाउंट पर थिएटर के कुछ वीडियो शेयर किए थे। इनमें आदिपुरुष से रावण वध, सीता और रावण संवाद, हनुमान जी का संजीवनी बूटी लाने वाला सीन शामिल था।
वीडियो में लोगों की तालियां और 'जय श्री राम' गूंजता दिख रहा था। इसके साथ कृति ने लिखा था, 'चीयर और तालियों पर फोकस कर रही हूं।' यानि की उन्होंने इशारों में कहा था कि वह फिल्म को लेकर हो रहे विवादों पर ध्यान नहीं दे रही हैं।
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में प्रभास राघव के किरदार में, कृति सेनन जानकी के किरदार में और सनी सिंह शेष के किरदार में नजर आ रहे हैं।