कृति सेनन ने अपनी इस कामयाबी पर सभी को धन्यवाद किया है। कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैं अभी भी इसमें डूबी हुई हूं। खुद को पिंच कर रही हूं कि क्या ये सब सच में हुआ है। मिमी के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। ज्यूरी को शुक्रिया, जिन्होंने मेरी परफॉर्मेंस को इस अवॉर्ड के लायक समझा।
एक्ट्रेस ने लिखा, यह मेरे लिए पूरी दुनिया है। डीनो मैं आपका धन्यवाद कैसे करुं... आपने मुझपर इतना विश्वास किया और हमेशा मेरे साथ खड़े रहे और मुझे यह फिल्म दी... इसके लिए मैं आपकी जीवन भर शुक्रगुजार हूं। लक्ष्मण सर आप हमेशा मुझे कहते थे कि मिमी देखना आपको इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलेगा। मिल गया सर... और यह आपके बिना मुमकिन नहीं था। मॉम, डेड, नूप्स आप सभी मेरी लाइफलाइन हैं। हमेशा चीयरलीडर बनने के लिए थैंक्यू।
कृति सेनन ने आलिया भट्ट को भी नेशनल अवॉर्ड जीतने पर बधाई देते हुए कहा बधाई हो आलिया आप ये डिजर्व करती हैं। मैं हमेशा आपके काम की सराहना करती हूं। मैं इस मोमेंट को आपके साथ शेयर करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। ये...बिग हग... चलो सेलिब्रेट करते हैं। आंखें नम हैं और दिल भरा हुआ है। मिमी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।
बता दें कि फिल्म 'मिमी' में कृति सेनन के साथ पंकज त्रिपाठी अहम किरदार में थे। इस फिल्म के लिए पंकज ने भी बेस्ट सहायक अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड जीता है। लक्ष्मण उतेकर निर्देशित फिल्म 'मिमी' की कहानी एक युवा लड़की की कहानी है, जो एक अमेरिकन कपल के लिए सरोगेसी से मां बनती है।