देश में 69 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा की जा चुकी है और जिसमें आर आर आर ने सभी का ध्यान खींचा है वहीं रॉकेट्री जैसी फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इसके अलावा एक था गांव को नॉन फीचर फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है। अभिनेता अल्लू अर्जुन ने बेस्ट एक्टर अवार्ड पुष्पा द राइज पार्ट वन के लिए जीता है। वही आलिया भट्ट और कृति सनोन को सह विजेता के तौर पर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला।
अपनी इस उपलब्धि पर अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कहना है कि "यह मेरे लिए बहुत ही ग़म से भरा समय है क्योंकि इस समय में मैं अपने परिवार में होने वाली क्षति से गुजर रहा हूं। मैंने हाल ही में अपने पिताजी को खो दिया है। मुझे मालूम है अगर पिताजी हमारे आसपास होते तो बहुत खुश होते यहां तक कि जब पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार मेरा नाम भी आया था तभी वह बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।
मैं अपना यह राष्ट्रीय पुरस्कार अपने पिताजी को समर्पित करता हूं। आज मैं जो भी हूं सिर्फ उन्हीं की वजह से हूं। हालांकि मेरे पास कहने के लिए ज्यादा शब्द तो नहीं है लेकिन इतना कह सकता हूं कि मैं बहुत खुश हूं और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं अपनी टीम के लिए भी। कृति ने भी सर्वश्रेष्ठ नायिका का पुरस्कार जीता है उन्हें भी मेरी तरफ से ढेर सारी बधाई।
इसके अलावा भारत की अन्य भाषाओं के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। वह इस प्रकार से हैं। मिशिंग फिल्म के लिए मुंबा राइड, सर्वश्रेष्ठ बंगाली से निकली कालकोक्खो, सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के लिए सरदार उधम, सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म के लिए छेल्लो कन्नड़ फिल्म के लिए 777 चार्ली, मैथिली फिल्म के लिए समानांतर मराठी फिल्म के लिए एक दाग काय झालं! मलयालम फिल्म के लिए होम।