करण जौहर ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। साथ ही करण ने रोमांटिक फिल्म्स के जरिये प्यार का अंदाज़ ही बदला है। करण ने कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना, ऐ दिल है मुश्किल, कल हो ना हो, डियर ज़िंदगी और धड़क जैसी कई रोमांटिक फिल्में बनाई हैं। इसी लिस्ट में एक और नाम आता है फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का।
शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल स्टारर 1998 की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' एक सुपरहिट फिल्म थी। साथ ही खास बात यह है कि करण ने इसी फिल्म के साथ अपना निर्देशन भी शुरू किया था। अब लगता है करण अपने उन दिनों में दोबारा जाना चाहते हैं। खबर है कि करण जल्द ही इस फिल्म का सीक्वेल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।