कुशाल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'उन सभी लोगों को, जिन्हें मैं प्यार करता हूं। उन्हें बस यह बताना चाहता हूं कि अब मैं और शिवांगी साथ नहीं हैं। हमें अलग हुए 5 महीने हो चुके हैं। तो हां, हम साथ नहीं हैं।
कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी अक्सर सोशल मीडिया पर प्यार लुटाते नजर आते थे। लेकिन कुछ समय से दोनों ने एक दूसरे को लेकर कोई पोस्ट नहीं की, न ही साथ नजर आए। इसके बाद से दोनों के अलग होने की खबरें आ रही थी। अब कुशाल के पोस्ट से कंफर्म हो गया कि दोनों अलग हो गए हैं।