बैंकॉक जाकर पोर्न स्टार से मिले तुषार और आफताब

बैंकॉक जाकर फिल्म अभिनेता तुषार कपूर और आफताब शिवदासानी ने पोर्न स्टार से मुलाकात की। इससे बॉलीवुड में हलचल मच गई। इनसे जुड़े लोगों ने स्वीकार किया कि ये बैकॉक गए थे और पोर्न स्टार से मुलाकात भी की, लेकिन दोनों का उद्देश्य कुछ और था। 
दरअसल वे अपनी फिल्म 'क्या कूल हैं हम 3' की तैयारी के लिए गए थे। इस एडल्ट कॉमेडी में ये दोनों कलाकार पोर्न स्टार का रोल अदा कर रहे हैं। इस रोल में जान फूंकने के लिए दोनों ने सचमुच के पोर्न स्टार से मिलने का फैसला किया और टिकट कटाकर बैंकॉक जा पहुंचे। 
 
वैसे अपने रोल में जान डालने के लिए गंभीर किस्म के अभिनेता इस तरह के काम करते हैं, जैसे दिलीप कुमार को एक फिल्म के लिए वाद्ययंत्र बजाना था तो सचमुच में उन्होंने इसे सीखा था, लेकिन तुषार और आफताब ऐसे अभिनेता तो हैं नहीं जो अपनी भूमिका में इतने डूब जाएं। 
 
क्या कूल हैं हम के तीसरे पार्ट का निर्देशन उमेश घाडगे कर रहे हैं। इसमें तुषार और अभिषेक के साथ कृष्णा अभिषेक, मंदान करीमी, शक्ति कपूर और मेघना नायडू भी हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें