दरअसल रिहाना ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था। रिहाना के बाद मिया खलीफा, ग्रेटा थनबर्ग ने भी भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर टिप्पणी की। लेकिन इन हॉलीवुड सितारों का भारत के मुद्दे पर यूं टिप्पणी करना भारतीय कलाकारों को रास नहीं आया। ऐसे में कई सितारों ने इन्हें जवाब दिया और भारत के नागरिकों से एकजुट होने की अपील की।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी रिहाना और अन्य हॉलीवुड कलाकारों को करारा जवाब दिया है। लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा, 'भारत महान देश है और हम सभी भारतीय इसे लेकर गौरवान्वित हैं। एक गौरवान्वित भारतीय के तौर पर मुझे पूरा भरोसा है कि कोई भी मुद्दा या समस्याएं, जिसका एक देश के तौर पर हम सामना कर रहे हैं, उसे अपने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए हम सौहार्द्रपूर्वक सुलझाने में सक्षम हैं। जय हिंद।'
लता मंगेशकर से पहले अक्षय कुमार, अजय देवगन, एकता कपूर और सुनील शेट्टी जैसे सितारे भी इसे लेकर ट्वीट कर चुके हैं।