अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' अप्रैल में हो सकती है रिलीज, ओटीटी पर भी देख पाएंगे फैंस!

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (13:02 IST)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किए जाने के कुछ ही दिन बाद देशभर में लॉकडाउन का ऐलान हो गया था। जिसके बाद निर्देशक रोहित शेट्टी ने फिल्म की रिलीज अनिश्चितकाल के लिए टाल दी थी। ताजा खबरों की माने तो फैंस को जल्द ही यह फिल्म बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।

 
खबरों की माने तो यह फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होगी। इसके साथ ही फैंस फिल्म को देखने के लिए अभी से उत्सुक हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शेट्टी की यह फिल्म 2 अप्रैल, 2021 को गुड फ्राइडे के मौके पर रिलीज होगी। अभी फिल्म के निर्माता थिएटर के मालिकों से फिल्म के रिलीज को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
 
इस फिल्म के आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है। एक सूत्र ने खुलासा किया, इस फिल्म के निर्माता फिल्म के रिलीज से संबंधित सभी अड़चनों को दूर करने में लगे हैं। VPF (वर्चुअल प्रिंट फीस) का भुगतान, प्रॉफिट का बंटवारा, OTT और थिएटर में फिल्म के रिलीज से संबंधित कागजी कार्रवाई को पूरा किया जा रहा है।
 
इस फिल्म को थिएटर और डिजिटल प्लेटफॉर्म, दोनों जगह रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भव्य तरीके से करने की योजना बनाई है। सूत्र ने कहा, इस फिल्म की टीम भव्य तरीके से फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा करने की योजना बना रही है। इसके अलावा लॉकडाउन के बाद यह पहली बड़ी फिल्म होगी, जिसे जल्द रिलीज किया जा सकता है।
 
यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की घोषणा के लिए कार्यक्रम में होगा। बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय के अलावा अभिनेत्री कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, जावेद जाफरी और सिकंदर खेर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो करते पर्दे पर दिखेंगे।
 
'सूर्यवंशी' में रोहित एक बार फिर पुलिसवालों की ज़िंदगी की नई कहानी के साथ आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, फिल्म में अक्षय का रोल एक ATS ऑफिसर का होगा। इसमें सिम्बा, सिंघम और सूर्यवंशी एक साथ किसी मिशन पर काम करते हुए दिखाई देंगे।
 
हाल ही में केंद्र सरकार ने सिनेमा हॉल और थिएटर को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी है। कोरोनावायरस के दिशानिर्देश और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सिनेमाघरों के संचालन का निर्देश दिया गया है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी