फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “फिल्म बनाने के अधिकार के बदले लक्ष्मी अग्रवाल को मात्र 13 लाख रुपए दिए गए हैं। जब यह डील फाइनल हुई, तो लक्ष्मी खुशी-खुशी मान गई थीं। लेकिन अब उन्हें और पैसे मांगने की सलाह दी जा रही है और यह सही भी है। उन्हें पहले सही सलाह नहीं दी गई थी।”
दीपिका खुद ‘छपाक’ के प्रोड्यूर्स में से एक हैं और वही प्रोड्यूर्स के साथ फाइनेंशियल डील पर लक्ष्मी अग्रवाल के कथित असंतोष पर जवाब दे सकती हैं। आशा है कि दीपिका न केवल लक्ष्मी अग्रवाल के साथ हुए डील पर स्थिति साफ करेंगी, बल्कि वह सुनश्चित भी करेंगी कि लक्ष्मी को संतोषजनक मुआवजा मिले।