दहला देता है दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर
मंगलवार, 10 दिसंबर 2019 (13:16 IST)
दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'छपाक' में ऐसी लड़की की भूमिका निभाई है जिसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया जाता है। इस बदले हुए चेहरे से जिंदगी जीना आसान बात नहीं है। दीपिका ने यह भूमिका निभाते समय यह बात महसूस भी की होगी।
सत्य घटना पर आधारित यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और कहानी दिल दहला देती है। दीपिका को इस तरह से देखना आसान बात नहीं है।
फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है जिन्होंने तलवार और राजी जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। इसलिए छपाक से उम्मीद बढ़ना स्वाभाविक है।