Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' के घर में एक्ट्रेस ईशा मालवीय अपनी लव लाइफ को लेकर छाई हुई हैं। ईशा का रिश्ता अपने करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल और एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ बहुत उलझा हुआ है। समर्थ के बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले वह अभिषेक के काफी क्लोज हो गई थीं।
लेकिन समर्थ के घर में पहुंचते ही ईशा अभिषेक को छोड़ समर्थ के साथ रोमांस करने लगी हैं। बीते दिनों ईशा समर्थ के साथ रात के अंधेरे में समर्थ के साथ इंटीमेट होते हुई भी नजर आई थीं। इसके बाद ईशा पर कई यूजर्स भड़क गए हैं। अब ईशा के को-एक्टर लोकेश बट्टा ने बताया कि एक्ट्रेस की मां चाहती हैं कि उनकी बेटी बाहर आ जाए।
लोकेश बट्टा ने पिंकविला से बात करते हुए अपने और ईशा के रिश्ते के बारे में भी बात की। जब लोकेश से पूछा गया कि क्या उन्होंने ईशा को डेट किया था तो एक्टर ने साफ मना किया। उन्होंने कहा कि वह दोनों बहुत करीबी दोस्त थे लेकिन कभी डेट नहीं किया।
लोकेश बट्टा ने कहा कि पिछले साल, जब अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी ने बिग बॉस में एंटर हुए थे, तो ईशा भी शो करने के लिए उत्साहित हो गई थीं। ईशा बेसब्री से निर्माताओं के कॉल का इंतजार कर रही थी। तभी मैंने उसकी मां से कहा था कि उसे ये रियलिटी शो न करने दें क्योंकि इससे उसकी इमेज पर असर पड़ सकता है।
लोकेश ने बताया कि ईशा की मां ने उन्हें हाल ही फोन किया क्योंकि उन्हें उनकी बातें याद थीं। उन्होंने कहा, ईशा की मां शो में उसके काम से काफी नाराज हैं, उसके पिता एक सरकारी फर्म में काम करते हैं और वह भी शो में उससे निराश हैं।
लोकेश ने कहा, ईशा की मां भी खुश नहीं हैं क्योंकि अभिषेक को सारी सहानुभूति मिल रही है जबकि उनकी बेटी नेगेटिव दिख रही है। और तो और ईशा मालवीय की मां को समर्थ के साथ उनके रिश्ते के बारे में जानकारी नहीं थी। उसकी मां को समर्थ जुरेल के साथ उसके रिश्ते के बारे में पता नहीं था। ईशा की मां और पिता इतने परेशान हैं कि वो उसे शो से बाहर करना चाहते हैं।