हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक कंटेस्टेंट ने प्रिंस पर 'रोडीज' ऑडिशन में जगह बनाने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया। एक दूसरे कंटेस्टेंट ने दावा किया कि उसने युविका चौधरी के जरिए प्रिंस नरूला से संपर्क किया था। पत्नी का नाम घसीटने पर प्रिंस आग बबुला हो जाते हैं।
प्रिंस ने कहा, मेरा भाई पिछले 5 साल से आ रहा है ऑडिशन्स देने और पिछले साल के बाद उसने आखिरकार बंद किया ऑडिशन देना क्योंकि उसका नहीं हुआ। और मैंने किसी को नहीं बोला कि मेरा भाई आ रहा है। प्लीज देखना। खुद ऑडिशन्स दे और आ।
प्रिंस गुस्से में कहते हैं, 'तुझे लगता है कि हम बिकाऊ हैं?' इसके बाद, दूसरे कंटेस्टेंट ने दावा किया कि किसी ने उन्हें बताया कि पिछले साल का रोडीज सिवेट, प्रिंस की पत्नी युविका से संपर्क करने के बाद ही शो में शामिल हुआ था। इसके बाद प्रिंस कहते हैं, 'देखो मेरे तक बात होती ना मैं कुछ नहीं बोलता। लेकिन अब तुमने मेरी पत्नी का नाम लिया है।